Tranding
Wed, 16 Apr 2025 03:30 PM

उभांव पुलिस ने नाबालिक बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को लिया हिरासत में।

बिहार भागने के फिराक में था आरोपी, पहले ही हुआ गिरफ्तार

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बेल्थरा रोड, बलिया उभांव पुलिस ने बीते 21 जून को चंदायल कला गांव की नहर के पास नाबालिक बच्चे की हत्या करने वाले आरोपी को उस समय धर दबोचा, जब वह साइकिल से बिहार भागने की फिराक में था। पुलिस ने हत्यारोपी की निशान देहीं पर मृतक का टी शर्ट, एक जोड़ी चप्पल, मृतक का आधार कार्ड, एक मोबाइल और साइकिल बरामद करने के साथ उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। 

उभांव थानाध्यक्ष विपिन सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा गत 21 जून को भदौरा तरछापर निवासी पवन राजभर की हुई हत्या के आरोपी की तलाश की जा रही थी कि इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर साइकिल द्वारा बहोरवां खुर्द होते हुए रेलवे क्रॉसिंग के बगल में पक्की सड़क से सिवान बिहार भागने का प्रयास कर रहे आरोपी हिमांशु यादव को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर मृतक का टी शर्ट भी बरामद कर लिया, जिससे बालक का गला घोंटा गया था। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक का चप्पल, आधार कार्ड, मोबाइल और साइकिल भी बरामद कर लिया। आरोपी हिमांशु ने पुलिस को बताया कि वह मृतक की बहन से दस वर्षों से प्रेम कर रहा था और हम लोग रिलेशनशिप में भी रह रहे थे। प्रेमिका द्वारा प्रेमी की पत्नी से मोबाइल छिने जाने से नाराज प्रेमी ने प्रेमिका के भाई को मौत के घाट सुलाया था।           

 उसने बताया कि घटना के दिन शाम को साइकिल से कुंडैल ढाला की ओर आ रहा था कि प्रेमिका का भाई पवन तेनुहारी में मिल गया। उसे सबसे पहले बहला फुसला कर चाट खिलाया और शराब पिलाई। जिससे वह नशे की हालत में अचेत हो कर सो गया। इस दौरान उसके ही टी शर्ट से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Karunakar Ram Tripathi
81

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap