Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:03 AM
अपराध / Jun 19, 2024

छपरा के डबल वकील मर्डर काण्ड के समर्थन में,व्यवहार न्यायालय केअधिवक्ताओं ने शोक सभा का किया आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय व्यवहार न्यायालय के सभागार में अधिवक्ताओं ने छपरा में हुए डबल मर्डर वकील हत्याकांड के समर्थन में लोकसभा का आयोजन किया साथ ही 2मिनट का मौन रख कर दिवंगतआत्मा को श्रद्धांजलि दी lशोकसभा की अध्यक्षता,जिला अधिवक्ता संघ केअध्यक्ष एगेंदर मिश्र उर्फ़ विनोद मिश्रा ने किया l इस जर्मन उन्होंने कहा कि छपरा में अधिवक्ता रामअयोध्या राय वह उनके पुत्र सुनील कुमार राय को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी, हत्याकांड के बाद भी पुलिस अपनी गतिविधि नहीं दिख रही है,धीमी गति से काम कर रही है l उन्होंने संवाददाता को बताया कि जब तक इसका न्याय नहीं मिलेगा तब तक स्थानीय बार संगठन के अधिवक्ता डटे रहेंगे l इस दौरान उन्होंने मांग की कि दोनों अधिवक्ता के परिजनों को एक-एक करोड़ रूपया की राशि मुआवजा के रूप में दी जाए,साथ ही उनके परिवार के लोगों में से सरकारी नौकरी दी जाए lवकीलों की सुरक्षा की गारंटी दी जाए,साथ ही वकील प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए ताकिअधिवक्तागण अपने आप को सुरक्षित रख सकेl जिला अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष,वेद प्रकाश दुबे ने मांग की है कि अपराधियों को स्पीडी ट्रायल चलाकर उनको फांसी की सजा दी जाए l शोक सभा में बार एसोसिएशन के सचिव,विनय तिवारी,कंचन राव,अमृतआनंद,वीरेंदर कुमार,संजय कुमार श्रीवास्तव, अमित रंजन,अजीत शुक्ला, अशोक वर्मा,चंद्रशेखर चौहान, चंद्रशेखर प्रसाद,सरमद हुसैन इत्यादिअधिवक्ता शामिल रहे l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
53

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap