हथियार के साथ छह अपराधी गिरफ्तार, वैशाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
हाजीपुर (वैशाली) वैशाली जिले की पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आधे दर्जन अपराधी को गिरफ्तार किया है।इस संबंध में पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाने की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे छह अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हाजीपुर स्थित अंबेडकर महिला छात्रावास के पास आधा दर्जन के करीब अपराधी अवैध हथियार के साथ किसी बड़े घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं।सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में सशस्त्र बल त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची।जहां पुलिस वाहन को आता देख आधा दर्जन से अधिक अपराधी भागने लगे।सशस्त्र बल के सहयोग से भाग रहे छह अपराधियों को पकड़ लिया गया।तलाशी के क्रम में पकड़े गए अपराधियों के पास से देसी कट्टा,दो-चार जिंदा कारतूस,दो चाकू,चार मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।पकड़े गए अपराधी नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज निवासी मोहन पासवान का पुत्र सुदीप कुमार उर्फ सुदीश,नगर थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव निवासी रामानंद ठाकुर का पुत्र विक्की आनंद,हथसारगंज गांव निवासी मणिलाल पासवान का पुत्र नीरज कुमार,मालीपुर गांव निवासी विजय राय का पुत्र नीरज कुमार,बिदुपुर थाना क्षेत्र के नावानगर गांव निवासी विनोद ठाकुर का पुत्र विकास कुमार,देसरी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी रामविलास सिंह के पुत्र सूरज कुमार है।इस संबंध में वैशाली एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि हाजीपुर स्थित अंबेडकर महिला छात्रावास के पास लूटपाट की घटना को कारित करने को लेकर आधा दर्जन से अधिक अपराधी इकट्ठा हुए हैं।सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष द्वारा सशस्त्र बल के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचकर छह अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।अपराधियों द्वारा बताया गया है कि हथसारगंज के एक व्यवसायी को लूटने की योजना बना रहे थे।पुलिस इन सभी का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है।