Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:59 PM

जिलाधिकारी बलिया ने बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण।

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा 

बलिया।( उत्तर प्रदेश) बढ़ती गर्मी के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सोमवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और वहां प्रत्येक वार्ड/ रूम में एसी/ कूलर की उपलब्धता व इलाज की समुचित व्यवस्थाओं के बारे में जायजा लिया और सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने ईएमओ आपातकाल, पोस्ट कोविद मेडिकल वार्ड सहित अन्य वार्ड और ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया और मरीजों के इलाज की व्यवस्था को परखा। विभिन्न वार्डों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों से बातचीत कर अस्पताल द्वारा उपलब्ध किए जाने वाली निःशुल्क दवाइयां एवं भोजन पानी के बारे में बातचीत की। 

  जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल के विभिन्न कक्षों/ वार्डों में जाकर वहां संचालित एसी/ कूलर की व्यवस्था को करीब से देखा और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को समय-समय पर कूलर में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टोर कीपर को बुलाकर स्टोर में खराब पड़ी एसी की मरम्मत करवा कर, जरूरत वाले वार्डों में लगाए जाने का निर्देश दिया। ट्रामा सेंटर के निरीक्षण के दौरान सर्जन कक्ष के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े तीमार दारो/ मरीजों को एक लाइन बनवाकर इलाज कराने हेतु सीएमएस को निर्देशित किया। उन्होंने गर्मी की भयावहता के दृष्टिगत सीएमएस को, कक्षों/ वार्डों और बरामदों को वातानुकूलित करने और मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही / शिथिलता न बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सीएमएस डॉक्टर सुजीत कुमार यादव सहित जिला अस्पताल के अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Karunakar Ram Tripathi
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap