Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:27 AM
अपराध / Jun 13, 2024

जिला पदाधिकारी ने पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज पर किया आरोप गठित।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

जिला पदाधिकारी,पश्चिम चंपारण,दिनेश कुमार राय ने पूर्व में पदस्थापित, नरकटियागंज के सदर प्रमंडल पदाधिकारी,चंदन चौहान पर विभागीयआरोप गठित कर, सामान्य प्रशासन विभाग पटना को भेजा था, इस संबंध में राज्य सरकार ने उनसे स्पष्टीकरण की मांग की है, तत्काल में वह कैमूर जिला के जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं l इनके विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करते समय कार्य में लापरवाही का आरोप है,जानकारी के अनुसार तत्कालीन एसडीएम चंदन चौहान के विरुद्ध कार्य मे लाप्रवाही करने के मामले में आरोप पत्र गठित करते हुए जिलाधिकारी,दिनेश कुमार राय ने राजय सरकार को भेजा था,इसी मामले में राजय सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने चंदन चौहान से स्पष्टीकरण की मांग की हैl विभाग के अवर सचिव, राजीव कुमार ने स्पष्टीकरण मांगते हुए 15 जून तक विभाग को जवाब समय सीमा के अंदर स्पष्टीकरण के संबंध में जवाब नहीं दी जाती है तो विभाग समझेगा कि जिला पदाधिकारी के द्वारा गठितआरोप के संबंध में चंदन चौहान को कुछ नहीं कहना है, ऐसे में विभाग के पास उपलब्ध अभिलेख व कागज़त आधार पर उनके विरुद्ध नियम केअनुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
68

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap