माहे ज़िलहिज्जा का पहला अशरा बड़ी अज़मतों और बरकतों वाला है।
मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के ज़ेरे एहतमाम 9 दिवसीय प्रोग्राम विभिन्न क्षेत्रों में जारी
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के ज़ेरे एहतमाम मोहतमिम मुहीउद्दीन खुसरू ताज की ज़ेरे सरपरस्ती जारी 9 दिवसीय प्रोग्राम फज़ायल व मसायल व तारीखे कुर्बानी के तहत मस्जिद निमरा संजय नगर जाजमऊ में जलसा आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में तशरीफ लाये मदरसा जामे उल उलूम जामा मस्जिद पटकापुर के उस्ताद मौलाना इफ्तेखार अहसन क़ासमी ने सम्बोधित करते हुए माहे ज़िलहिज्जा की फज़ीलत और इस महीने में की जाने वाले विशेष इबादतों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि माहे ज़िलहिज्जा का पहला अशरा बड़ी अज़मतों और बरकतों वाला है। मौलाना इफ्तेखा़र अहसद की दुआ पर जलसा सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मौलाना वसीमुद्दीन जामई, मौलाना अब्दुल वकील जामई, हाफिज़ मुहम्मद मुश्ताक़, वली मुहम्मद, मुश्ताक़ अहमद के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय अवाम मौजूद रहे।