Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:15 AM
राजनीति / Jun 06, 2024

पीएम मोदी नेअपना इस्तीफा राष्ट्रपति के यहां जाकर सौंपा।

सैय्यद शहाबुद्दीन अहमद

दिल्ली।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति, द्रोपदी मुर्मू के यहां जाकर सौंप दिया,साथ ही लोकसभा भंग करने की अनुमति भी मांगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया मंत्रीमंडल गठन करने के लिए राष्ट्रपति से मिलकर एनडीए के सभी विजय सांसदों का सूची बनाकर ले जाकर देने के लिए प्रयास के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों के साथ मिलकर 11:30 बजे आखिरी बैठक की इसमें सरकार को तीसरी बार जीत को लेकर धन्यवाद पुरस्कार पारित किया गया। बैठक में 17वीं लोकसभा भंग करने की सिफारिश हुई इसके बाद मोदी राष्ट्रपति भवन गए और अपना इस्तीफा सौंप दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 जून को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं एनडीए के सभी सांसदों से एकजुटता बनाए रखने के लिए हस्ताक्षर करा लिया गया। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बताया कि 7 जून को सुबह 11:00 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए के सभी सांसदों की बैठक होगी। उन्होंने आगे बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा संगठन को 240 सांसदों ने विजय प्राप्त की है,यह बहुमत के कोआंकड़े 272 से 32 सीट कम है,जब के एनडीए गठबंधन को 292 सीट पर विजेयता हुए है,जो सरकार बनाने के लिए काफी है।इसके साथ ही चंद्रबाबू नायडू की पार्टी को 15 सीट और नीतीश कुमार के जदयू पार्टी को 12 सीट मिली है,यह दोनों पार्टियों सरकार बनाने के लिएअहम सहयोगी रहेंगे, इसके साथ ही चिराग पासवान की पार्टी एलजीपीआर को 5 सीट और हम पार्टी को एक सीट मिली है,सबको मिलाकर 273 सीट बहुमत के लायक हो जा रही है।इसको विडम्बना ही कहा जा सकता है कि भाजपा पार्टी को इस लोकसभा चुनाव2024 में 240 सीटआकर रुक गई,जो बहुमत के लिए नाकाफी है, इस तरह अकेले भाजपा सरकार नहीं बना सकती हैं।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
70

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap