अपराध की योजना बनाते हथियार सहित 6 अपराधी को पुलिस ने पकड़ा।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के हरीवाटिका शिव मंदिर के समीप से अपराध करने की योजना बनाते 6अपराधियों को हथियार संग पुलिस ने घर दबोचा,उनके पास से दो पिस्टल,तीन कारतूस,मैगजीन और दो बाइक भी जप्त किया गया। एसडीपीओ सदर विवेक दीप ने संवाददाता को बताया कि किसीअपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे युवकों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने आगे बताया कि सूचना मिली कि कुछ युवक हरीवाटिका शिव मंदिर के समीप एकत्र हुए हैं,किसी अपराधी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं,सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को इसकी जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया। मुफस्सिल थाना अध्यक्ष, ज्वाला कुमार सिंह अपनी सहयोगी अधिकारियों, पुलिसकर्मियों के साथ मंदिर के समीप घेरा बंदी की,इधर एसडीपीओ भी पहुंचे,पुलिस टीम को देखकर भागने के प्रयस में युवक पकड़करअपने कब्जे में कर लिया,जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक देसी कट्टा,7.65 एमएम, 315 बोर के तीन कारतूस, एक खाली मैगजीन,एक पल्सर,बुलेट बाइक को जप्त किया गया। एसडीपीओ विवेक दीप में आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों में बानुछापर झाटोला के हिमांशु कुमार,मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बगोवा टोला के आनंद कुमार, नगर थाना क्षेत्र के नाजनीन चौक,वार्ड नंबर 19 के मोहम्मद साहब जान उर्फ़ चिंटू, बसावरिया पीपल चौक के, कन्हैया कुमार,इंदिरा चौक के मोहम्मद मुजाहिदआलम,बानू छप्परआहिरटोली के कोली मुखिया उर्फ भोली शामिल है। छापेमारी टीम में एसडीपीओ थाना अध्यक्ष के अलावा मुफस्सिलथाना के दरोगा राजीव कुमार शर्मा,दुर्गेश कुमार, प्रशिक्षित दरोगा, नीतीश कुमार मौर्य, अनु कुमारी और थाने के रिजर्व गार्ड शामिल थे।