आम नागरिक को अपने कर्तव्य को समझते हुए सही प्रतिनिधि को चुनना चाहिए- सोहराब खान
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के महासचिव हाजी सोहराब खान ने कहा खास तौर पर मुस्लिम समाज से मतदान में बढ़-चढ़ के हिस्सा लेने की अपील की है कहा की वोट डालना आपका हक है ऐसा नुमाइंदा चुनिए जो आपके समाज व मुल्क के बेहतरी के लिए कार्य कर सके खुद भी मतदान कीजिए घर वालों और पास पड़ोस में भी जागरूकता लाइए आप का वोट कीमती है इसकी कद्र कीजिए उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के अनुसार देश में नियमित स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित करने का अधिकार निर्वाचन आयोग को प्राप्त है देश का नेता चुनने के लिए आम नागरिक को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है इसीलिए आम नागरिक को अपने कर्तव्य को समझते हुए सही प्रतिनिधि को चुनना चाहिए वोट हमारा संविधानिक हक है इसलिए वोट करें उन्होंने शत प्रतिशत मतदान किए जाने पर जोर देते हुए कहा सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए एक वोट से ही देश का भविष्य उज्जवल हो सकता है