मौसम ने ली अंगड़ाई, झमाझम हुई बारिश, गर्मी से मिली राहत, पूरा शहर हुआ जलमग्न।
शहाबुद्धीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
मौसम कीअंगड़ाई लेने से झमाझम बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है,साथ ही इस प्रचंड गर्मी से बहुत राहत मिली है,मनुष्य तो मनुष्य जानवर,पेड़ पौधे,फसल,खेती बाड़ी,आम,लीची के बढ़नेऔर पकने में काफी सहायता मिली है।किसानों को इस झमाझम बारिश ने राहत की सांस मिली है।इस बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया है,आवागमन बाधित हो गया है,इस झमाझम बारिश होने के पहले भारी जबरदस्तआंधी तूफान,बादल की गरज,चमक,गर्गराहट, बिजली गिरने की भी संभावना बनी है,जिससे कई घरों की करकट,झोपड़ी उड़ कर चला गया है,स्थानीय लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ी है,इस होने वाली नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
लगातार 2 घंटा बारिश ने पूरे माहौल को गर्मी से मुक्ति दिला दिया है,सभी शहारवासी ऊपर वाले का दिल से प्रार्थना कर रहे हैं,साथ ही भगवान को धन्यवाद दे रहे हैं।