Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:23 AM

स्कॉर्पियो चोरी,b2 दिन बाद भी नहीं चल सका पता।

रिपोर्ट:- मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर / जन्दाहा (वैशाली) जिले के जन्दाहा बाज़ार स्थित पुरानी बाज़ार जामा मस्जिद चौक के पास बस स्टैंड परिसर से अज्ञात चोरों द्वारा वृहस्पतिवार की देर रात को DL12 CA 6475 नंबर स्कॉर्पियो गाड़ी की चोरी कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है।इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अदनान,पिता मोहम्मद तौहीद,निवासी भवानीपुर राजधाम,जिला पूर्णिया अपने संबधी मोहम्मद शाहनवाज अता,निवासी दर्जी मोहल्ला,पुरानी बाज़ार,जन्दाहा जिला वैशाली के यहां अपने पिता के इलाज के सिलसिले में बीते कई दिनों से आकर रह रहे थे।जो अपने पिता का इलाज को लेकर स्कॉर्पियो गाड़ी से रोजाना पटना स्थित आईजी आई एम एस आना जाना कर रहे थे।रोजाना की तरह वृहस्पतिवार की रात 11 बजे स्कॉर्पियो गाड़ी को बस स्टैंड परिसर लगा दिया गया और सभी अपने संबधी के घर चले गए।शुक्रवार की नमाज के बाद जब बस स्टैंड परिसर में स्कॉर्पियो गाड़ी नहीं दिखा तो सभी खोजबीन करने लगे।स्कॉर्पियो गाड़ी के चालक से पता किया गया तो बताया गया कि चाभी मेरे ही पास है।गाड़ी कौन ले गया मुझे पता नहीं।तभी सब लोगों को यह विश्वास हो गया कि गाड़ी चोरी हो गया।इस संबंध में गाड़ी मालिक मोहम्मद अदनान ने जन्दाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दिया है।वहीं पुलिस लगातार छानबीन कर रही है।बावजूद इसके दो दिन बाद भी गाड़ी का कुछ पता नहीं चल सका है।हालांकि जन्दाहा थानाध्यक्ष ने बताया कि बहुत जल्द गाड़ी बरामद कर लिया जाएगा और चोरी करने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Karunakar Ram Tripathi
88

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap