सिंचाई एवं जल संस्थान विभाग परिवार में भीमराव अंबेडकर के 132 वा जन्म उत्सव मनाया।
ब्यूरो चीफ़ हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के नेतृत्व में सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग जनपद शाखा कानपुर की अध्यक्षता में बाबा भीम अंबेडकर के 132 वा जन्मदिन पर उत्सव एवं शिल्पा हार आयोजन अमित कुमार के नेतृत्व में किया गया! अमित कुमार ने कहा कि संविधान के रचयिता बाबा साहब ने गरीब, असहाय, लोगों को नई जीने की राह दी बाबा साहब ना होते तो संविधान नहीं होता आज भी हम गलत होकर मनुष्य गुलामी करते हैं समाज में अधिकार दिलाने का काम बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया! दिनेश कुमार गौतम ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान नहीं बनाया होता देश में आज भी छुआछूत ऊंच-नीच का भाव होता उन्होंने जीवन भर शोषित वंचितओं की लड़ाई लड़ी! संघ के संरक्षक जगधारी राम, अध्यक्ष रामनरेश, मंत्री दिनेश कुमार गौतम, उपाध्यक्ष अरुण कुमार कुमार संजय बौद्ध रामनिवास दीपक कुमार ,बाबू ,जगतपाल, आदि लोग मौजूद रहे!