Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:29 AM

लोकतान्त्रिक देश के लिए स्वच्छ एवं अधिक से अधिक मतदान सबसे आवश्यक है -प्रो. विजय राय

संत कबीर नगर उत्तर प्रदेश।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लोकसभा चुनाव-2024 में मतदाता जागरूकता का व्यापक अभियान शुरू किया है। इसी सन्दर्भ में अभाविप संतकबीर नगर इकाई द्वारा जिले में मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संतकबीर नगर इकाई द्वारा हीरालाल रामनिवास स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय के बी एड विभाग में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्यातिथि के रूप में बोलते हुए प्रो विजय राय ने कहा कि भारत दुनियाँ का सबसे बडा लोकतान्त्रिक देश है और यहाँ लोकतंत्र की जडे बहुत गहरी हैं। किसी भी लोकतान्त्रिक देश के लिए स्वच्छ एवं अधिक से अधिक मतदान सबसे आवश्यक है।

इस अवसर पर बी एड विभाग के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रान्त कार्यसमिति सदस्य डॉ पूर्णश नारायण सिंह ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का "नेशन फर्स्ट वोटिंग" अभियान को हमें घर घर पहुँचाना है। यह हमारा नागरिक कर्त्तव्य है कि हम अधिक से अधिक मतदान करके देश में एक मजबूत सरकार का निर्माण करें। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉ विजय कुमार मिश्र ने छात्र छात्राओं से चुनावी मुद्दों पर संवाद करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य ऐसी सरकार का निर्माण करना होना चाहिए जो भारत राष्ट्र को पुनः परम वैभव तक पहुँचाने एवं हमें पुनः विश्वगुरु बनाने का मार्ग प्रशस्त करे। हमें ऐसी सरकार का निर्माण करना है जो भारतीय संस्कृति के ऐतिहासिक विरासत का सम्मान करे। जिला प्रमुख डॉ विजय मिश्र ने बताया कि विद्यार्थी परिषद संतकबीर नगर इकाई ने मतदाता जागरूकता अभियान के लिए जिले की सभी तहसीलों एवं खण्ड स्तरों पर कुल 16 टीमों का गठन किया है जिसमें कुल 268 कार्यकर्त्ता प्रतिदिन अभियान हेतु श्रमदान कर रहे हैं। आपने आगे कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की संतकबीर नगर इकाई जिले में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए हम घर घर जायेंगे।

इस अवसर पर खलीलाबाद नगर के नगर उपाध्यक्ष मनोज वर्मा एवं मेहदवाल नगर के नगर उपाध्यक्ष विजय बहादुर ने भी छात्रों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
80

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap