Tranding
Wed, 16 Apr 2025 03:43 PM
राजनीति / Apr 27, 2024

भाजपा की हर देश की प्रगति की गारंटी-अभय दुबे

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अभय दुबे ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 7 और 10 वर्षों में उत्तर प्रदेश और देश की भाजपा सरकार ने अपनी सट्टा की बुक मिटाने को समूचे देश के सामाजिक राजनीतिक संवैधानिक और आर्थिक तने बाने को तहस-नहस कर दिया है देश के प्रजातंत्र के लिए आज परीक्षा की घड़ी है हमारे देश की इस परीक्षा में 19 अप्रैल से 1 जून तक 7 प्रश्न पत्र हो रहे हैं जिसमें देश की जनता भाजपा सरकार का मूल्यांकन करेगी तथा परिणाम 4 जून को आएगा आगे कहा कि हमारा पूरा विश्वास है कि जिन भाजपा सरकार ने किसान नौजवान जवान बेटियों दलित पिछड़ों और पहलवानों सब का अपमान किया है उन्हें देश की जनता इस परीक्षा में फेल करेगी बेरोजगारी पर कहा बीजेपी बिहार आगे बेरोजगारी पर जीत है बीते 7 वर्षों में उत्तर प्रदेश में 10 से अधिक भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए और करोड़ों युवाओं के भविष्य को अंधकार में डाल दिया गया प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि प्रतिबंध 2 करोड़ रोजगार दूंगा इंटरनेशनल लेबर आर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट ने बताया कि भारत में 83% युवाओं के पास रोजगार नहीं है कांग्रेस का वादा 25 साल तक के युवाओं को ₹100000 प्रति वर्ष की पहली नौकरी पक्की 30 लाख सरकारी रिक्त पद भरे जाएंगे पेपर लीक पर रोक लगाई जाएगी! पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर के दामों को काम करेंगे और गरीब परिवारों की महिलाओं मुखिया को ₹100000 प्रतिवर्ष देंगे! वार्ता के दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दुबे कांग्रेस अध्यक्ष नौशाद अलम मंसूरी, पूर्व विधायक संजू दरियाबादी पार्षद शिब्बूअंसारी, फरहान लारी, लल्लन अवस्थी, इत्यादि लोग उपस्थित हुएl

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
28

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap