दीक्षांत समारोह का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित।
रिपोर्ट: विनोद विरोधी
गया। शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में सफल छात्राओं के बीच दीक्षांत समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में आज जिले के बाराचट्टी स्थित प्लस टू राज्य संपोषित उच्च विद्यालय के प्रांगण में शिक्षकों,अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वर्ष 2024 के वार्षिक मूल्यांकन में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कृत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. इम्तियाज आलम ने बताया कि शिक्षा से ही विकास का मार्ग प्रशस्त होता हैं। आज के बच्चे कल के भविष्य हैं।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपने मेहनत व लगन के बदौलत बेहतर अंक लाए है। विद्यालय परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं। इस मौके पर मौजूद अन्य शिक्षकों में शकुंतला कुमारी, राजेश कुमार दास, शोभा कुमारी, राहुल सिंह,मुकेश कुमार,अमरजीत कुमार,अपूर्वा कुमारी,इंदु कुमारी, प्रशांत कुमार, रामायण विश्वकर्मा,रविकांत यादव, आरती कुमारी, रोहित कुमार, विकास कुमार ,गरिमा कुमारी आदि शामिल थे। कार्यक्रम का संचालन सौरभ कुमार ने किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद थे ।वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।