महिला थाना बेतिया के दरोगा का रिश्वत लेते वीडियो हुआ वायरल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बेतिया में एक दरोगा का रिश्वत लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, वायरल वीडियो में दरोगा ललन उपाध्याय रिश्वत लेते दिखे जा रहे हैं पूरा मामला बिटिया महिला थाना का है जहां दहेज प्रथा के मामले में कैसे लिखने के नाम पर दारोगा द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है बिटिया के क्वेश्चन क्वार्टर बढ़ई टोला वार्ड नंबर 6 निवासी जूलियस रिचर्ड की पुत्री निधि जूलियस ने बेतिया महिला थाना में दहेज प्रथा को लेकर कांड संख्या 29 अप्रैल 2023 दर्ज कराई है दरोगा ललन उपाध्याय हैं। उक्त दरोगा पीड़िता पर बराबर₹12 हजार रिश्वत लेने के लिए दबाव बना रहे थे,कि तुम जब तक पैसा नहीं दोगी,तब तक तुम्हारे पक्ष में केस दर्ज नहीं होगा। इसी कारण इसी कारण पीड़िता को उचित न्याय नहीं मिल रहा था। पीड़िता ने मानवाधिकार के राष्ट्रीय निदेशक को अजय कुमार यादव से डीजीपी को ज्ञापन देकर मामले के जांच पड़ताल करते हुए पीड़िता को न्याय दीलाने की मांग की है, पीड़िता ने उक्त दरोगा को 12 हजार रिश्वत देने का वह वीडियो चोरी छुपे बनवा लिया, पीड़िता ने बताया कि रिश्वत देने के बाद भी दरोगा ललन उपाध्याय ने पीड़िता के पक्ष में केस दर्ज नहीं किया है,जिसके कारण पीड़िता को उचित न्याय भी नहीं मिल रहा है।मामले की जांच कर उक्त दरोगा के विरुद्ध में केस दर्ज करने के साथ न्याय की मांग की है।