संदिग्ध स्थिति में तीन किशोरियों की मौत होने से मची खलबली।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
विभिन्न थाना क्षेत्र में तीन किशोरियों की संदिग्ध स्थिति में मौत होने से पूरे ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।नौतन थाना के पूर्वी नौतन पंचायत के वार्ड संख्या 11 में हसन मियां की 17 वर्षीय पुत्री, नूरसेलिना खातून,बैरिया थाना के चौकीदार, शंभू शाह की 17 वर्षीय पुत्री,पूनम कुमारी की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई पुलिस दोनों का शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया,वहीं बैरिया पुलिस ने पुत्री की संधि की स्थिति में मौत होने पर उसके पिता को हिरासत में ले लिया है।सेमरा थाना के लक्ष्मीपुर निवासी,संतोष कुशवाहा की 11 वर्षीयअकीकी कुमारी ने टैबलेट के जगह कीटनाशक दवा खाने, व बगहा नगर थाना के काली स्थान निवासी, कन्हैया प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्री,पुष्पा देवी ने खांसी की दवा के जगह चूहा मारने की दवा खाली है। ग्रामीणों का कहना है कि पुत्री के मौत के बाद पत्नी सदमा नहीं सह सकी, जिससे वह बीमार पड़ गई है,इसका इलाज चल रहा है,विश्ववसनिये सूत्रों से पता चला है कि रोजा खोलने के बाद नूरसेलिना कीअचानक तबीयत बिगड़ गई,जिससे बेतिया में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,लेकिन बीमारी में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ,पेट दर्द उल्टी होने से उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।