Tranding
Wed, 16 Apr 2025 04:00 PM
अपराध / Mar 28, 2024

गुमशुदा 8 साल की बच्ची की हुई हत्या,शव को पुलिस ने किया बरामद।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया वार्ड नंबर 19 के बीचटोला से 5 दिन पूर्व 8 साल की एक मासूम बच्ची, रोशन खातून,जो दूसरे वर्ग की छात्रा थी,वह अपने घर से 5:30 के लगभगअफ्तार लेकर अपने फुआ के यहां गई थी, जहां से वह गायब हो गई थी, जिसको उसका फुफेरा भाई,फूफा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर,चंद्ररावत नदी के झाड़ी में छुपा दिया गया था जिसके शव को पुलिस ने बरामद कर लिया।

8 वर्षीय मासूम बच्चीअपने घर से शामअफतार लेकर निकली थी,फिर वापस घर नहीं लौटी, परिजन बहुत खोजबीन करने के बाद थक हार कर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, पुलिस उस मासूम बच्ची को खोजने में लगी थी,बच्ची को गायब करने का नियत ही हत्या करना दर्शाता है।इस सनसनीखेज मामले को लेकर पूरे मोहल्ले में मातमी सन्नाटा छा गया है।स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर बहुत नाराजगी देखी जा रही है।स्थानीय लोगों का मांग है किअभिलंब ही इस निर्दयि निर्भया जैसे हत्या कांड के घटना कोअनजाम देने वाले सभीअपराधियों को पड़कर एनकाउंटर किया जाए या जेल के सलाखों में डाला जाए,साथ ही न्यायालय से आग्रह है कि इनअपराधियों को फांसी की सजा की जाए ताकि इस तरह की निर्मम हत्या की पुनवृत्ति नहीं हो सके।इस 8 वर्षीय मासूम बच्ची काअपहरण हत्या की नियत से ही उसके फुफेरा भाई,फूफा ने अन्य दो स्थानीय अपराधियों से मिलकर किया, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने शव कोअपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गवर्नमेंट मेडिकल कालेज बेतिया भेज दिया,पोस्टमार्टम उपरांत शव को उनके परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बच्ची के साथ रेप करने की पुष्टि नहीं की है,साथ ही यह आरोप लगाया है कि बच्ची को बेचने/पैसा उगाही के नियत से अपहरण किया गया था,मगर बेचने,पैसे की उगाही करने में असफल होने पर,अपनी पहचान छुपाने की नीयत से उस् मासूम बच्ची की हत्या कर शव को झाड़ी में छुपा दिया। पुलिस का कहना है कि बच्ची के अपहरण के बाद ही उसकी हत्या कर झाड़ी में शव को छुपा दिया गया था। बच्ची के माता पिता/परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतिका का नाम,रौशन खातून,पिता, हसनैनअंसारी,माता,रुखसार खातून बताया गया है।घटनास्थल पर सदर 1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप,नगर थाना प्रभारी,मनोज कुमार सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी, ज्वाला सिंह के साथ सभी थाना के पुलिस बल मौजूद थे। घटनास्थल पर लोगों ने भारी हंगामा खड़ा किया,आगजनी की,जिसको पुलिस ने समझाबुझा कर शांत कराया। घटना में शामिल अपराधियों में,मृतिका का फुफेरा भाई,पिता,उस्मान मियां,फूफा,उस्मान मियां पिता,खलील मियां,उम्र 50वर्ष,सुधीर कुमार उर्फ चिरैया,उम्र 25 वर्ष,पिता, रमेश कुमार,राजा कुमार,उम्र 25 वर्ष,पिता,हरेंद्र राऊत, सभी चारोंअपराधी,बसवारिया, जगजीवन नगर,थाना,बेतिया पश्चिमी चंपारण के निवासी हैं।

छापेमारी दल में सदर 1के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विवेक दीप,नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह,मुफस्सिल थाना प्रभारी,ज्वाला सिंह, तकनीकी शाखा के रमन कुमार,ऋषभ,सन्नी कुमार, प्रियंका कुमारी,नगर थाना, नगर थाना एवं मुफस्सिल थाना के रिजर्व गार्ड।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
36

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap