Tranding
Mon, 07 Jul 2025 04:35 AM
धार्मिक / Mar 28, 2024

रमजान का पवित्र महीना सभी के लिए खुशहाली लेकर के आता है--सैय्यद इरशाद अहमद

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी व साहित्यप्रेमी सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि रमजान का महीना सभी के जीवन में खुशहाली लेकर आता है उन्होंने कहा कि रमजान के महीने में लोग तरावी पढ़ते हैं और विश्व शांति के लिए दुआ मांगते हैं | सैय्यद इरशाद अहमद ने कहा कि रमजान के महीने में सारी लोग दुनिया भर में इबादत में मसगुल होकर मानव समाज की तरक्की के लिए दुआ करते हैं उन्होंने कहा कि रमजान में हंसी-खुशी के साथ इबादत गुजार अल्लाह ताला की इबादत में डूबे रहते हैं साथ ही साथ एक माह रोजा रखने के बदले में अल्लाह ताला सभी को खुशी मनाने के लिए ईद का तोहफ़ा देता है | ईद के दिन ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद सभी लोग एक दूसरे से गले मिलकर गिले सिकवे को भूलकर आपसी भाईचारे और इंसानियत का सबूत देते हैं |

 उन्होंने कहा सभी को भाईचारे के बीच त्यौहार मनाने की परंपरा को कायम रखने में आपसी सौहार्द और प्रशासन का सहयोग करना चाहिए | ताकि देश में शांति व्यवस्था बनी रहे |

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
54

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap