Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:55 AM
अपराध / Mar 26, 2024

दो बाइकों केआमने-सामने टक्कर में एक की हुई मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

इन दिनों बाइक चालकों के आपस में भिडंत होने की घटना पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।दिन प्रतिदिन इस तरह की घटना सुनने और देखने को मिल रही है,जिसमें बाइक चालक की मौत भी हो रही है, साथ में गंभीर रूप से घायल भी हो जा रहे हैं,जिनकी इलाज के दौरान मौत भी हो जा रही है।संवाददाता को इसी तरह की एक घटना की जानकारी मिली है,जो मझौलिया थाना क्षेत्रअंतर्गत राजघाट पुल के पास घटी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।पुलिस शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परियोजनाओं के हवाले कर मामले की जांच में जुड़ गई है। थानाअध्यक्ष,अखिलेश कुमार मिश्रा ने संवाददाता को बताया कि मृतक की पहचान मझौलिया थाना क्षेत्रअंतर्गत, श्यामपुर बैठाणिया गांव निवासी,प्रयाग महतो के 45 वर्षीय पुत्र,जमांदार महतो के रूप में की गई है,जबकि घायल व्यक्ति की पहचान अमवा गांव निवासी,35 वर्षीय मनोज यादव के रूप में की गई है। संवाददाता आपको पता चला है कि जामदार महतो कथौइया चौक पर निजी क्लीनिक संचालित करता था, रात्रि 10:00 बजे मृतक अपने कथौईया चौक से अपने निजी क्लीनिक को बंद कर घर लौटा था,इसी दौरान विपरीत दिशा से मझौलिया चीनी मिल से काम कर घर लौट रहे मनोज यादव की आमने-सामने टक्कर हो गई,जिसमें जामदार महतो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap