अनियंत्रित रोड रोलर के नीचे आने से रोलर चालक की हुई दुर्घटना स्थल पर दर्दनाक मौत।
परतावल, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के नगरपंचायत परतावल (धर्मत्ता टोला) नहर के पास अनियंत्रित रोड रोलर के नीचे आने से रोड रोलर चालक का दर्दनाक मृत्यु हो गई। सूचना पाकर घटना स्थल पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह तुरंत पहुँचे ।
घटना स्थल पर पहुंचकर विधायक ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यवाई कराया एवं उनके सहयोग से व्यक्ति का नाम व पता ज्ञात हुआ।
व्यक्ति बारीगांव पकड़िहवा टोला का निवासी तूफानी सिंह था।
चौकी इंचार्ज अखिलेश सिंह, विधायक मीडिया प्रभारी कौशल श्रीवास्तव, बृजेश सिंह, सूरज, मनोहर आदि रहे मौजूद।