Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:38 PM

शादी की खुशी मातम में बदली,वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण की उठी मांग।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

सड़क हादसे में शिकार हुई समरी देवी के परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि सुबह सोमवरी देवी उनकी पुत्रवधू सुगंधी देवी एवं पौत्री सोनम कुमारी की मौत एक ट्रक के कुचलने से हो गई।सोमारी देवी के पुत्र रामायण मुखिया के बेटी की शादी 7 दिन बाद 10 मार्च को तय हुई थी,घर में शादी का माहौल की तैयारी चल रही थी। शादी की शहनाई बजने से पहले ही परिवार के साथ हादसे में पूरा गांव सकते में आ गया। पूरा ग्रामीण क्षेत्र में मातमी माहौल बन गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त मार्ग पर अधिकतर लोगों के घर सड़क के किनारे बसे हुए हैं,ऐसे में प्रशासन वाहनों के रफ्तार को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है,जिसकी वजह से इस मार्ग पर प्राय सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं, ग्रामीणों का कहना है कि घटना की दिन भी ट्रक चालक को बहुत ही तेज रफ्तार से कैथोलिया चौक की तरफ जा रहा था,तभी यह घटना घट गई।

Karunakar Ram Tripathi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap