पुलिस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाया सघन चेकिंग अभियान।
पनकी प्रभारी निरीक्षक मानवेंद्र सिंह के निर्देशन में पनकी मंदिर धाम चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने मंदिर तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जहाँ संदिग्ध व्यक्तियों व छोटे बड़े वाहनों को रोक कर उनकी तलाशी ली गई।
अमित कुमार त्रिवेदी
कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।
कानपुर में 13, मई दिन सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर कानपुर कमिश्नरेट पुलिस चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है। इसी क्रम में पनकी पुलिस सघन चेकिंग अभियान लगातार चला रही है। लोकसभा चुनाव को निर्विवाद,भय मुक्त माहौल व लोकतांत्रिक तरीके से संपन्न कराने के लिए पनकी पुलिस ने कमर कस ली है पनकी मंदिर तिराहे पर उचित बेरीकेटिंग लगाकर आने जाने वाले छोटे बड़े वाहनों को रोक कर गाड़ियों की तलाशी ली गई । शाम 4:00 बजे से प्रारंभ होकर चेकिंग देर रात तक चलती रही। पनकी पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव के मतदान केन्द्र के इर्द- गिर्द रोड पर चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों एवं हल्के भारी वाहनों को रोक कर उनकी डिग्गी खुलवाकर चेकिंग कराई गई । जिसमें प्रचार सामग्री एवं अन्य किसी प्रकार से चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने के प्रयास को सफल न होने देने पर विशेष नजर रखी जा रही है । किसी अराजक तत्वों द्वारा मतदान केदो के आसपास सक्रियता को असफल करने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही क्षेत्र के लोगों को लाल हरे कार्ड के जरिए उन्हें चिन्हित किया जा रहा है । जो चुनाव में व्यवधान उत्पन्न करने की संभावना को इंगित करता है इसके साथ ही सघन चेकिंग अभियान में लग्जरी गाड़ियों एवं छोटे प्राइवेट वाहनों की चेकिंग कर उन्हें आवश्यक जानकारी देकर निर्देश दिए गए।
इस चेकिंग अभियान में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी उपनिरीक्षक शिवकुमार वर्मा अंकित मिश्रा,सुरभि सिंह हेड कांस्टेबल प्रमील कुमार आदि पुलिस बल मौजूद रहा