महिला का अपहरण कर हुई हत्या, प्राथमिकी दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के बसवरिया मोहल्ले में एक महिला का अपहरण कर, बाइक से गिरा कर हत्या मामले में न्यायालय के आदेश पर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुआ है।प्राथमिकी दर्ज के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।घटना के संबंध में, संवाददाता को पता चला है कि यह घटना 9 नवंबर 2023 की बताई जा रही है,प्राथमिकी में बसवरिया वार्ड 19 निवासी मनोज शाह ने बताया है कि बीते वर्ष 9 नवंबर को गौनाहा थाना क्षेत्र के अमोलवा निवासी शमशादआलम ने मेरी पत्नी किरण देवी को बहला फुसला कर शादी के लिए बाइक से भागकर ले गया,अगले दिन 10 नवंबर को बहन राधा देवी एम्बुलेंस से किरण का शव लेकर मेरे घर बसवरिया पहुंची मनोज शाह का आरोप है कि बाइक से भगा कर ले जाने के दौरान किरण ने विरोध किया, तब शमशाद आलम ने बाइक से उसे गिरा दिया,इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जख्मी होने के पर मनोज की साली राधा देवी ने किरण को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया,जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।