दिव्यांग छात्र का आकस्मिक निधन, अंध विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
विद्यालय का छात्र शौर्य प्रताप सिंह पुत्र अवधेश सिंह निवासी ईडब्ल्यूएस 19 पार्ट 4 गंगागंज कॉलोनी कानपुर कक्षा 7 का छात्र था। जिसका दिनांक 22 फरवरी को बीमारी के कारण आकस्मिक निधन कानपुर नगर में हो गया था। अंध विद्यालय के सभागार में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रारंभ हुआ। जिसमें दृष्टि दिव्यांग भूतपूर्व छात्र शौर्य प्रताप सिंह के पिता अवधेश सिंह,माता भारती देवी, दादा बहन साथ ही साथ विद्यालय के लगभग सैकड़ो दृष्टि दिव्यांग छात्र विद्यालय प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह समस्त अध्यापक अध्यापिका संतोष शर्मा अर्पित अखिलेश पांडे रोहित त्रिपाठी मुबास्शर खान भावना श्रीवास्तव प्रतिभा गुप्ता सूरज सिन्हा श्याम सुंदर सिंह समस्त स्टाफ हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी विजय नारायण सिंह समाजसेवी अतुल गुप्ता मध्यांचल इकाई के सुरेश चंद्र गुप्ता ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मृत्यु छात्र के बारे में उसके साथी कक्षा 7 छात्र के अक्षय और हिमांशु तिवारी ने विचार व्यक्त किया। साथ ही साथ उसी।श्रद्धांजलि सभा में समस्त उपस्थित सभी लोग दुखी थे और सभी लोग द्रवित होकर अपने आंसुओं को रोक न पाए।