Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:33 AM

भूमि की जमाबंदी अब आधार व मोबाइल से होगा लिंक।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

भूमि संबंधी समस्याओं के निराकरण,डीजीटालाइजेशन,दसरावेज स्क्रीनिंग के बाद सभी भूमि का जमाबंदी को मोबाइल व आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा।भूमि विवाद से संबंधित समस्याओं को देखते हुए जिला प्रशासन ने इस संबंध में अग्रणीय कदम उठाया है। जिले के सभी क्षेत्रों में भूमि विभाग की समस्या इन दिनों चरम सीमा पर पहुंच गई है।पाटीदारों के बीच प्रतिदिन इस तरह की घटना सुनने और देखने को मिल रही है,इसके कारण कई हत्याएं भी हो रही हैं,जमीनी विवाद एक बहुत बड़ी समस्या बन गई है। इसी को मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन ने ऐसा कदम उठाया है,जो जनहित में है।

भूमि विवाद से संबंधित अधिकतर मामले न्यायालय में पड़े हुए हैं,जिससे न्यालयों के काम का बोझअधिक बढ़ता जा रहा है। इसी सब को देखते हुए जिला प्रशासन ने,जिला स्तर पर महीना में 1दिन, अनुमंडल पदाधिकारी एवं एसडीपीओ अनुमंडल स्तर पर हर15 दिन पर,अंचल स्तर पर, थाना थाना स्तर पर, अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष हर शनिवार को अपने कार्यालय में जमीन संबंधी समस्याओं का निपटारा करने के लिए इसका आयोजन करेंगे,साथ ही दोनों पक्षों की बातों को सुनकर इसका निराकरण अपने स्तर से निकाल देंगे,ताकि शिकायतकर्ता का समस्या का समाधान उसी स्तर पर हो जाए,जिससे लोगों को न्यायालय तक पहुंचने की जरूरत नहीं पड़े।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
81

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap