Tranding
Mon, 07 Jul 2025 02:47 PM

जिला पदाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के लिए सब सेन्टर एवं केन्द्र हेतु जमीन चिन्हित करने के निमित बैठक किया।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट मुज़फ्फरपुर बिहार।

 संबंधित अंचलाधिकारियों को अगले दो-तीन दिनों में जमीन चिन्हित करके प्रतिवेदन देने का निदेश दिया। उन्होंने दाखिल खारिज हेतु प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा किया, जिसमें सख्त निदेश देते हुए कहा कि अभी भी जिले में कांफी दाखिल खारिज के लंबित मामले हैं, उन्हें ससमय निष्पादन करने के लिए नियमानुसार कार्रवाई करने को कहा। सभी को नोटिस देकर सुनवाई करने का निदेश दिया गया। अपर समाहर्ता राजस्व को निदेश दिया गया कि न्यूनतम पाॅरफाॅर्मेंस वाले दो कर्मचारियों पर प्रपत्र-क भरने की कार्रवाई करें। अनावश्यक रूप से अस्वीकृत न करें। साथ ही अस्वीकृति के स्पष्ट कारण चिन्हित होने चाहिए। वरीय पदाधिकारी अपने प्रखण्ड भ्रमण के दौरान नल-जल एवं अन्य योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ-साथ दाखिल खारिज को प्राथमिकता से समीक्षा करें। पंचायत सरकार भवन हेतु अभी भी 126 पंचायत सरकार भवन के लिए चिन्हित नहीं हुए हैं। अंचलवार अंचलाधिकारियों से जमीन की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया गया। निदेश दिया गया कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, डी.पी.आर.ओ. के साथ क्षेत्र भ्रमण कर जमीन चिन्हित करें। इसी प्रकार WPU के जमीन के लिए 12 जगहों से एन.ओ.सी. प्राप्त नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में भी भूमिहीन परिवार के लिए जमीन खोजने का निदेश दिया गया। गर्मी से पूर्व सभी पंचायतों में चापाकल मरम्मती एवं उनका सत्यापन करने का निदेश दिया गया। निर्वाचन कार्यों की समीक्षा हुई। उन्होंने कहा कि FST और SST टीम का गठन और उसकी प्रशिक्षण की व्यवस्था की तैयारी कर लें। 02 मार्च से इसकी प्रशिक्षण शुरू होगी। स्वीप गतिविधि चलाने के साथ-साथ फाॅर्म-6, 7, 8 सृजन करने के संबंध में निदेश दिया गया। प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में दो हजार महिला वोटर का नाम जोड़ने का लक्ष्य संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारियों को दिया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त नवीन कुमार, अपर समाहर्ता राजस्व, सभी एस.डी.सी. तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थें। विडियो काॅनफ्रेसिंग के माध्यम से प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी उपस्थित रहें।*

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
41

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap