मोदी और योगी के नेतृत्व में भारत का तेजी से हो रहा है विकास- अशोक पटेल
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश।
महराजगंज जिले के नगर पंचायत चौक के गुरु गोरक्षनाथ मंदिर परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें सरकार द्वारा जनहित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला गया। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।इसके साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने हेतु मंच के माध्यम से उपस्थित लोगों को शपथ भी दिलाई गई। ताकि पूरे विश्व में भारत का डंका बज सके और भारत विश्व गुरु के रूप में अपना प्रभुत्व स्थापित कर सके।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक पटेल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लिए कार्य कर रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि जब तक गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा नहीं उठेगा तब तक देश खुशहाल नहीं हो सकता हैं। ऐसे में संकल्प यात्रा के माध्यम से सभी वंचितों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं से जोड़ने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। ताकि प्रत्येक जरूरतमंद लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ समय रहते मिल सके। इसी क्रम में नगर पंचायत चौक के गुरु गोरखनाथ नगर के सभासद पवन कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में आज देश और प्रदेश तेजी से विकास कर रहा है। वर्तमान सरकार जाति पांति से ऊपर उठकर लोगों के शैक्षिक सामाजिक आर्थिक स्वस्थ शिक्षा आदि के लिए कार्य कर रही है । इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी चौक मदन मोहन वर्मा ने उपस्थित लोगोंको को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिया । नगर निकाय संयोजक अशोक कुमार विश्वकर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय कुमार मद्धेशिया एवं नगर पंचायत चौक के सभी सभासद सहित वरिष्ठ लिपिक मनोज यादव,मनोज पटेल, विजय यादव, हरिकेश पटेल छविनाथ यादव आदि लोग उपस्थित रहे।