सीताराम विवाह का मंचन देख मंत्रमुग्ध हो उठे दर्शक।
चौक बाजार महराजगंज,उत्तर प्रदेश
धरमौली गांव स्थित जाखीन माता मंदिर परिसर में आयोजित श्री श्री 108 श्री शतचण्डी महायज्ञ के पांचवे रात रामलीला कलाकारों द्वारा सीता राम विवाह का सजीव मंचन किया गया जिसे उपस्थित दर्शक देखकर मंत्रमुग्ध हो उठे । मंगलवार की रात में सर्वप्रथम भगवान राम व लक्ष्मण की आरती की जाती है।आरती के बाद महाराज जनक के दूत अयोध्या पहुंचते हैं जहां पर महाराज दशरथ को धनुष भंग की जानकारी देते हैं ।दशरथ जी बारात लेकर जनकपुर पहुंचते हैं और माता जानकी व भगवान राम का विवाह संपन्न हो जाता है
यज्ञाचार्य पंडित धनंजय मिश्र के कुशल नेतृत्व में विद्वानों द्वारा प्रतिदिन मंगलपाठ सस्वर किया जा रहा है, जिससे पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है । महायज्ञ में दिन व रात के समय रामलीला का मंचन किया जा रहा है । यज्ञ में प्रमुख रूप से यजमान मदन सिंह व कविता सिंह सहित,बलिराम सिंह,उमाशंकर, भगवान सिंह,अनिल सिंह,आशुतोष सिंह,राजन सिंह,बबलू सिंह आदि सैकडों महिला पुरुष उपस्थित रहे ।