दो क्विन्टल लहन नष्ट व 40 लीटर कच्ची के साथ एक गिरफ्तार..
चौक बाजार,महराजगंज,उत्तर प्रदेश।
चौक पुलिस ने नगर पंचायत चौक में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार पाठक के नेतृत्व में दबिश देकर दो क्विन्टल लहन नष्ट कर दिया।साथ ही एक महिला मनीषा निवासी चौक को चालीस लीटर कच्ची के साथ गिरफ्तार भी किया, जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे निजी मुचलके पर छोड़ दिया।थानाध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत के चौक बाजार, तकरारी,पोखरहवा, बरगदही,लठियहवा टोले पर दबिश देकर करीब दो क्विन्टल लहन नष्ट किया गया है ।थानाध्यक्ष ने यह भी कहा कि थानाक्षेत्र में किसी भी तरह की अबैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।दबिश टीम में हल्का दारोगा परशुराम सिंह सहित दीवान राघवेन्द्र यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव,संतोष पाल, महिला कांस्टेबल प्रियंका यादव,सुनीता पाल आदि लोग सम्मिलित रहे ।