हजारी पशु मेला ग्राउंड में अज्ञात लोगों द्वारा की गई निर्मम हत्या।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय नगर थाना क्षेत्र में अवस्थित,हजारी पशु मेला ग्राउंड में अज्ञात लोगों के द्वारा नगर निगम क्षेत्र संख्या 25,न्यू बस स्टैंड,नूरी मस्जिद के निवासी,आलमगीर काअज्ञात लोगों द्वारा निर्मम हत्या कर दी गई।इस बात की जानकारी कुछ लोगों के द्वारा उसके घर वालों को दी गई। पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर घर वालों को सौंप दिया। इस निर्मम हत्या को लेकर पुलिस के सामने बहुत बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है।हजारी पशु मेला क्षेत्र में आए दिन ऐसे निर्मम हत्याओं का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है,इस तरह की घटना को लेकर पुलिस प्रशासन मुक्तदर्शक बना रहता है।हजारी पशु मेला ग्राउंड इन दिनोंअपराधियों के लिए सुरक्षित जोन बनता जा रहा है।हजारी क्षेत्र में सर्वाधिक लोगों के निवास की छानबीन कराई जाए जहां नशेड़ी और ड्रग लेने वालों का भीअड्डा बना रहता है। इस घटना में संलग्न अपराधियों को अभिलंब ही पकड़ा जाए,कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटनाआने वाले दिनों में नहीं घट सके।