जीएमसीएच की स्थिति दयनीय, स्ट्रेचर की कमी से परिजन गोद में रोगी ले जाने पर बेबस।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया की स्थिति अतिदैनिये बनी हुई है, यहां रोगियों को एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर की भारी कमी देखने को मिल रही है। रोगियों और उनके परिजनों का कहना है कि रोगियों के एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं रहने के कारण रोगियों को गोद में उठाकर तीन मंजिला बिल्डिंग में ले जाने में काफी कठिनाइयों हो रही है,रोगी के परिजन थक जा रहे हैं,साथ ही बड़ी मुश्किल से ऊपर तीसरी मंजिल तक पहुंचने में नानी याद आ जा रही है।अस्पताल प्रशासन के द्वारा पता चला है किअस्पताल में अभी 22 स्टेचर हैं,जिसमे 10 टूटा हुआ है।अस्पताल प्रबंधक,मोहम्मद शाहनवाज ने संवाददाता को बताया कि इस अस्पताल में 22 स्ट्रेचर हैं,जिनमें कुछ खराब पड़े हुए हैं,मगरओपीडी औरआईपीडी में रोगियों को ले जाने के लिए थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, इनमे से दो स्ट्रेचर में ऑक्सीजन सिलेंडर लगे हुए हैं जो मरीज के ईलाज में लग जाते हैं,जिनमें 10 टूटा हुआ है,10 टूटे हुए स्ट्रचर को बनवाने के लिए40 पहिया खरीदने का इंतजाम किया जा रहा है।