व्यापारी दूध देने वाली गाय है- मुकुन्द मिश्रा
कानपुर उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा बजट समीक्षा कार्यक्रम।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
प्रदेश अध्यक्ष मुकुन्द मिश्रा ने अपने सम्बोधन में बताया कि आज लोकसभा में पेश बजट एक अनुपूरक बजट था एवं जो बजट पेश किया गया वो एक विकसित भारत के लिए रोड मैप है। इंफ्रास्ट्रक्चर, एयरपोर्ट, सोलर एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार जो योजनायें लायी है उससे व्यापारी समाज को ही सीधे-सीधे फायदा मिलने वाला है। छोटे व्यापारियों के लिए भी जो योजनाएं लाई गई हैं, उससे व्यापार बढ़ने के लिए फायदेमंद साबित होने वाली है।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री कृपा शंकर त्रिवेदी ने किया एवं उन्होंने बताया कि हम व्यापारी समय समय पर व्यापारी को जागृत करने एवं उनकी समस्याओं हेतु अधिकारी, सीए, वकील के साथ बैठकर उनका समाधान निकालते हैं।
सन्दीप जैन, चेयरमैन कानपुर युवा व्यापार मण्डल एवं कार्यक्रम संयोजक ने कहा कि सरकार और अधिकारियों को व्यापारियों का जीवन बड़ा ही अच्छा एवं आकर्षक लगता है, उन्हें ये नहीं पता कि कितने कष्ट एवं लिखा-पढ़ी के साथ व्यापार को करना पड़ता है एवं समय-समय पर जीएसटी व फाइलिंग का ध्यान रखना पड़ता है। इसलिए व्यापारियों को अपनी आदत बदलनी चाहिए और अपनी एकता का प्रदर्शन दिखाते रहना चाहिए जिससे सरकार एवं अधिकारियों के सामने व्यापारियों की छवि सही दर्शायी दे ।
सी.ए. आशीष बंसल ने अपने सम्बोधन में बताया कि यह सरकार का अन्तिरम बजट है एवं इसमें मल्टी स्टेट जीएसटी पर प्रभाव पड़ेगा। व्यापारियों को घबराना की जरूरत नहीं है।
नरपत जैन ने बताया कि 31 मार्च 2010 तक 25,000/- की डिमांड एण्ड रिकवरी समाप्त कर दी गई है। एवं 01 अप्रैल 2014 तक की बकाया प्रत्यक्ष कर मांग को वापस लिया जायेगा जिससे करीब 1 करोड़ कर दाताओं को लाभ मिलेगा। ऑडिट लिमिट को 2 करोड़ से 3 करोड़ कर दिया गया है।सन्तोष गुप्ता ने बताया की भारत पूर्ण रूप से विकसित देश 2047 तक बन जायेगा।
आज प्रमुख रूप से - मणीकान्त जैन, मुख्य अतिथि विजय कपूर, राकेश सिंह, ईश्वर वर्मा, टीकम चन्द जैन, संदीप जैन, लाला भईया, गीता गुप्ता, अमित अग्रवाल, अमित दोसर, हेम जैन, नवीन मेहरोत्रा, लोग मौजूद रहे!