Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:28 AM
राजनीति / Jan 30, 2024

भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव की मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।

टूटे हुए मंच पर मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने दिया भाषण।

मंगलदै, आसाम।

दरंग जिला भारतीय जनता पार्टी के मुख्य कार्यालय में दरंग - उदालगुरी लोकसभा चुनाव क्षेत्र के मुख्य कार्यालय का शुभ उद्घाटन किया। इस 4नं दरंग - उदालगुरी लोकसभा चुनाव क्षेत्रों का मुख्य कार्यालय का उद्घाटन किया असम सरकार के सिंचाई मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने। मुख्य कार्यालय उद्घाटन के बाद एक आम सभा अनुष्ठित हुए जिसमें भारतीय जनता पार्टी के क‌ई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे । मंगलदै विधानसभा क्षेत्र के सेवानिवृत्त विधायक गुरुज्योति दास द्वारा संचालन किया किया गया आम सभा में सांसद दिलीप शैकिया ने भाषण देते हुए कहा कि हमारे राज्यों में होने वाले लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए केन्द्रीय सरकार के निर्देश अनुसार यह दरंग - उदालगुरी लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में यह 4नं दरंग - उदालगुरी जिला लोकसभा चुनाव क्षेत्रों का मुख्य कार्यालय आज सम्माननीय असम सरकार के मंत्री जयंत मल्ल बरुआ द्वारा शुभ उद्घाटन किया जायेगा। कियोकि मार्च महीने में पहले सप्ताह में अधिसूचना जारी होने कि संभावना है ओर अप्रैल को लोकसभा चुनाव अनुष्ठित हो सकता हैं। पहले दस चुनाव क्षेत्रों के बाद इस बार 11 चुनाव क्षेत्रों दरंग - उदालगुरी लोकसभा क्षेत्र में शामिल किया गया है। पहले से ज्यादा मतदाताओं से इस लोकसभा चुनाव में करीब तीन लाख वोट से इस बार दरंग उदालगुरी लोकसभा क्षेत्रों के सांसद को जितना होगा। उधर रंगिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिगंत कलिता ने ने भी भाषण देते हुए कहा कि असम राज्य को सर्वश्रेष्ठ राज्य में पाने के लिए नरेंद्र मोदी सरकार को फिर एक बार जितना होगा ओर भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से जीतना होगा। विधायक दिगंत कलिता ने अपना भाषण शुरू किया ही था सभा मंच टूट गया और भाषण इतने में समाप्त किया हालांकि मंच टूटने वक्त मंच पर सिंचाई मंत्री जयंत मल्ल बरुआ, सांसद दिलीप शैकिया, सेवानिवृत्त विधायक गुरुज्योति दास, सिपाझार श्रेत्र के विधायक परमानंद राजवंशी, असम महिला आयोग के उपाध्यक्ष नीलिमा देवी, दरंग जिला भाजपा अध्यक्ष अमरेन्द्र शर्मा, मंगलदै नगर पालिका अध्यक्ष निर्माली देवी शर्मा, दरंग जिला परिषद के अध्यक्ष भवेन डेका सहित क‌ई गन्यमान्य व्यक्ति मंच पर बैठे हुए थे। हालांकि मंच के बीच टूटने पर किसीको सूट नहीं लगी। लेकिन आम जनता को कुछ समय के मनोरंजन मिला साथ कुछ लोगों डर भी लगा।

दरंग जिला भाजपा कि ऐसा व्यवस्था को लेकर कयी लोग अव सवाल उठा रहे हैं। हालांकि मंच टूटने पर दरंग जिला भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमरेन्द्र शर्मा ने अपना लज्जा निवारण हेतु कहा कि मंच टूटना भारतीय जनता पार्टी की बड़ी निशान है और आज यह मंच टूटने से यह प्रमाण हो गया कि अगली बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार।

इस टूटे हुए मंच पर मंत्री जयंत मल्ल बरुआ ने भाषण रखते हुए कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हम अपने राष्ट्र को गौरवमय वनाये।एक समय था जब हमारे सुनें हुए मंत्री व विधायक कहा रहते किसीको पता नहीं चलता। लेकिन वर्तमान सरकार के समय हर एक मंत्री ओर विधायक आम जनता के सामने है ओर इसीलिए नरेंद्र मोदी सरकार का मुख्य उद्देश्य है सबके साथ सबका विकास।आज नरेंद्र मोदी सरकार ने भारतवासियों को एक राम राज्य उपहार में दिया है। आज दरंग-ओडालगुरी लोकसभा चुनाव क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय उद्घाटन करने के पिछे का कारण एक पत्रकार ने पूछा कि आपने तो लोकसभा चुनाव के मुख्य कार्य का उद्घाटन किया लेकिन लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार कौन है तो मैंने बोला हमारा उम्मीदवार एक ही है और वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी। मैं आप लोगों के सामने भी कहता हूं कि हम अभी तक लोक सभा चुनाव की उम्मीदवारों का क्वेश्चन आए नहीं की है लेकिन यह मुख्य कार्यालय उद्घाटन के पीछे एक ही अर्थ है कि नरेन्द्र मोदी सरकार को फिर बहुमत से जीतना है। क्योंकि हमारे भारत में मुगलों ने मुगलों से सोशल तक शासन किया था और इन सभी को नरेंद्र मोदी सरकार ने मिटाते हुए रामराज्य प्रतिष्ठा क्या है इससे कोई बड़ी बात हो नहीं सकते। हमारे सरकार ने भारतवर्ष को विश्व गुरु बनाने कि संकल्प लिया है ओर इस दायित्व आम जनता के उपर है। अगर आप लोगों अपना देश को विश्व गुरु बनाना है तो नरेंद्र मोदी सरकार को बहुमत से जीतना होगा। साथ ही पत्रकार से बात करते हुए कांग्रेस को तीव्र निन्दा करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी एक बड़ा राजनीतिक दल है अगर कोई अच्छा इंसान भाजपा के साथ जुड़ना चाहते हैं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।यह दल है ही ऐसा कि हर कोई जुड़ना चाहते हैं। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष भुपेन बोरा को टि आर पि के लिए कुछ भी करने वाले नेता कहा।

आज इस अनुष्ठान में मंत्री जयंत मल्ल बरुआ, सांसद दिलीप शैकिया, सिपाझार विधानसभा क्षेत्र के विधायक परमानंद राजवंशी, रंगिया विधानसभा चुनाव क्षेत्रों के विधायक दिगंत कलिता, असम महिला आयोग के उपाध्यक्ष नीलिमा देवी, सेवानिवृत्त विधायक गुरुज्योति दास, दरंग जिला परिषद के अध्यक्ष भवेन डेका ओर मंगलदै नगर पालिका के अध्यक्ष निर्माली देवी शर्मा सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
45

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap