Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:00 AM

शोषित समाज दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. जयराम प्रसाद सिंह की मनाया गया 7वां परिनिर्वाण दिवस।

फटेहाली पसंद की, किंतु नीतियों से नहीं की समझौता: के.एन. भास्कर 

रिपोर्ट :विनोद विरोधी 

गया ,मगध (बिहार)।

शोषित समाज दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रसिद्ध मानववादी साहित्यकार प्रो. जयराम प्रसाद सिंह का 7वां परिनिर्वाण दिवस आज अरवल जिले के कुर्था प्रखंड स्थित मंडल कार्यालय के निकट दल के प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल की अध्यक्षता में आयोजित की गई।इस अवसर पर शोषित समाज दल के राष्ट्रीय मंत्री के.एन.भास्कर ने यश:कायी प्रो.जयराम प्रसाद सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि वेआजीवन 90 फ़ीसदी शोषितों व वंचितों के हक-हकूक के लिए संघर्ष करते रहे।वे फटेहाली की जिंदगी पसंद की,किंतु नीतियों व सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रो. सिंह एक व्यक्ति नहीं विचार थे,जिन्होंने देश में व्याप्त विषमतामूलक संस्कृति के खिलाफ आजीवन आवाज बुलंद करते रहे।अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष उमेश पटेल ने कहा कि देश में आज अंधविश्वास,पाखंड व्यापक रूप से फैलाया जा रहा है जिससे आम जनता को कुछ मिलने वाला नहीं है।उन्होंने केंद्र सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा के गलत नीतियों के कारण आज देश में बेरोज़गारी, भ्रष्टाचार और अंधविश्वास चरम पर हैं। श्रद्धांजलि सभा में दल के प्रमुख लोगों में राज्यमंत्री रामविलास प्रसाद ,देवेंद्र सिंह,रामनारायण सिंह, पूर्व मंडल मंत्री निर्भय कुमार, राजेंद्र पासवान, प्रो. पवन कुमार मौर्या, डॉ. सतीश कुमार,प्रो. ललन प्रसाद सिंह, धर्मेंद्र कुमार,आज़ादी नंद,महेश सिंह, जगलाल प्रसाद,प्रशांत कुमार ,अरविंद कुमार,जितेंद्र कुमार, नंदकुमार सिंह, सहजा बाबू समेत अनेक लोग शामिल हुए तथा उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उनके प्रति श्रद्धांजलि प्रकट किया और एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अंत में गगन भेदी नारों के साथ सभा की समाप्ति की गई ।सभा का संचालन डॉ.निरंजन कुमार नायक ने की।

Karunakar Ram Tripathi
55

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap