राजनीति की पाठशाला थे पूर्व विधायक श्याम मिश्रा
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
श्याम गुरु के नाम से विख्यात, छावनी विधानसभा के पूर्व विधायक श्याम मिश्रा की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्याम चौक धनकुट्टी चौराहे पर सर्वदलीय सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें वक्ताओं ने कहा कि श्याम मिश्रा जी राजनीति की पाठशाला थे जिससे निकले हुए बहुत सारे नेता राजनीति में बड़े-बड़े झंडे गाड रहे हैं, मुलायम सिंह यादव को धरतीपुत्र का नाम श्याम मिश्रा ने ही दिया था, जिसकी दोस्ती निभाते हुए मुलायम सिंह यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए और जबकि श्याम मिश्रा कांग्रेस पार्टी में थे उन्होंने दोस्त धर्म को निभाया और श्याम मिश्रा यह 5:00 रुक जाओ के निधन पर उनके निवास पर उनके परिवार को संतावना देने के लिए पहुंचे! श्याम मिश्रा का संथिया कांड पूरे देश के अलावा विदेशों में भी प्रसिद्ध है, उस समय के प्रसिद्ध रेडियो चैनल बीबीसी लंदन ने उस समय संथिया कांड का प्रसारण किया था और संथिया नाम की महिला के साथ दुर्व्यवहार करने पर कानपुर नगर में जगह-जगह पुलिस के साथ जनता के द्वारा अभद्र व्यवहार किया जा रहा था।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सपा नेता नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) ने कहा कि वह जनता से इस तरह से जुड़े थे कि "एक बार की बात मुझको याद है, रात में 1 बजे किसी ने घर के नीचे से आवाज दी, श्याम भैया - श्याम भैया और उनको बुखार था, उनकी पत्नी और बच्चों ने कहा कि हम लोग कह दे रहे हैं कि वह सो रहे हैं लेकिन उन्होंने अपने बच्चों और पत्नी की बात का विरोध करते हुए कहा कि नहीं, मैं बुखार होने के बावजूद भी उसकी बात को सुनुंगा, क्योंकि हो सकता है कि मैं उसकी आखिरी उम्मीद हूं, इसलिए मैं उसकी आखिरी उम्मीद नहीं तोडूंगा!ऐसे व्यक्तित्व के मालिक थे श्याम मिश्रा श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेता राजकुमार यादव, ज्ञानेश मिश्रा, सुशील तिवारी, पूर्व पार्षद दुर्गेश यादव, अनिल पलहढ, वार्ड अध्यक्ष पप्पू शुक्ला, बबलू गुप्ता, प्रेम यादव, धर्मेंद्र यादव, पूती चंदेल, पवन श्रीवास्तव, पंकज कुमार गुप्ता, ठाकुर साहब, अनिल पाल, सन्ने यादव, मदन मिश्रा एवं नरेंद्र सिंह (पिंटू ठाकुर) आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे