घर के दरवाजे पर खड़ी पत्रकार की बाइक को चोरों ने उड़ाई।।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय बनुछापर ओ पी थाना क्षेत्र केअंतर्गत 56भोग मोहल्ले में एक घर के सामने खड़ी बाइक को चोरों ने उड़ा दी। घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है।घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि दोपहर गोलू शुक्ला पत्रकार के काले रंग की स्प्लेंडर प्लस बाइक की चोरी हो गई,जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बताया जाता है कि पीड़ितअपने घर के दरवाजे पर बाइक को खड़ा किया था,कुछ ही देर बाद घर से बाहर निकाला तो बाइक गायब थी,मामले में गोलू शुक्ला पत्रकार ने पुलिस से शिकायत की है।गोपालपुर थाना क्षेत्र के घोंघा गांव निवासी,गोलू शुक्ला ने बताया कि बनुछपर संत कबीर रोड स्थित 56भोग मिठाई दुकान के पास किराए के मकान में रहते हैं,सुबह बाइक घर के दरवाजे पर खड़ा कर स्नान करने चले गए,बाहर निकले तो बाइक गायब थी, पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है,शिकायत केआलोक में पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।