Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:32 PM

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा जलाया गया अलाव।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

भीषण ठंड को देखते हुए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया शाखा के द्वारा नगर के सोआ बाबू चौक व रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के परिसर में अलाव जलाया गया जिसमे सैंकड़ों की संख्या में गरीब, असहाय, वृद्ध, विकलांग,रिक्शातांगा वाला,मजदूर,पुरूष, महिलाएं जमा होकर इस कड़ाके की ठंड के मौसम में आग तापकरअपनेआप को बचा रहीं हैं,साथ हीअपने जीवन को सुरक्षा दे रही है। जिला प्रशासन,नगर प्रशासन, विभिन्न सामाजिक संगठन, जन प्रतिनिधियों के द्वारा भी अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है,साथ ही गरीबों,वृद्ध लाचारों के बीच कंबल वितरण का काम भी चल रहा है।

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया शाखा के द्वारा भी 2 जनवरी 2024 को पीड़ितों के बीच कंबल वितरण का कार्य जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया के प्रांगण में 10.00 बजे से12.00 तक किया जाएगा। इस अलाव जलाओ कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के बेतिया शाखा केअध्यक्ष,डॉ सुशील प्रसाद चौधरी,सचिव, डॉक्टर जगमोहन कुमार, उपाध्यक्ष,विश्वनाथ झुनझुनवाला,उप सचिव, जगदेव प्रसाद केअलावा सभी प्रबंध समिति सदस्य में,सैयद अब्दुल मजीद,सुरैया सहाब, सैयद शकीलअहमद,रविंद्र प्रसाद,सैयद इरशादअख्तर दुलारे,रविंद्र प्रसाद, इंतेशारुल हक,जाकिरबलीग केअलावा बहुत सारे प्रबन्ध समिती सदस्य उपस्थित थे।

Karunakar Ram Tripathi
39

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap