Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:05 PM

गद्दी दिवस-सह-सम्मान समारोह का किया गया आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

ऑल इंडिया गद्दी समाज के द्वारा गद्दी दिवस केअवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया,जो बैरिया प्रखंड के मदरसा शहीदिया गुलाब चौक के परागण में इसकाआयोजन किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद सदस्य,आफाक अहमद सहित ऑल इंडिया गद्दी समाज बिहार के मीडिया प्रभारी,प्रोफेसर मुस्तफा नवाज अध्यक्ष,प्रदेशअध्यक्ष इमामुद्दीन गद्दी,प्रदेश महासचिव,बरकत अहमद,राष्ट्रीय सचिव, मोहम्मद आलम गाड़ी एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी,प्रोफेसर मुस्तफा नवाज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। वहीं मुख्य प्रवक्ता के रूप में बोलते हुए मोहम्मद आलम गद्दी ने समाज के नौनिहालों को शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया बरकात अहमद गद्दी द्वारा कठिन परिश्रम एवं दीर्घ संकल्प को सफलता का मूल मंत्र बताए। मौलानाअब्दुल करीम गद्दी ने दीनी और दुनिया तालीम हासिल करने और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने पर जोर दिया। मुख्य अतिथि,आफाक अहमद ने आसपास के परिवेश में हो रहे अच्छे कार्यों एवं प्रगतिशील विचारों को आत्मसात कर स्वर्ण विकास पर कहा।वहीं मुख्यअतिथि एवं प्रदेश अध्यक्षइमामुद्दीन गद्दी के साथ संगठन के पदाधिकारी,गद्दी समाज में उभर रहे प्रतिभाओं को सम्मानित कर उन्हें समाज को विकसित करने एवं गद्दी समाज को शिक्षित बनाने हेतु आवाहन किया गया।साथ ही गद्दी जाति को अत्यंत पिछड़े वर्ग में शामिल करने की मांग दोहराई गई। कार्यक्रम में स्वागत ज्ञापन नसरुद्दीन गद्दी तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर मुस्तफा नवाज द्वारा किया गया। इसअवसर पर सम्मानित होने वाले प्रतिभागियों में, प्रोफेसर सफी अहमद,प्रो मुस्तफा नमाज,पुलिस निरीक्षक,सज्जाद गद्दी,पुलिस अवर निरीक्षक,नाजिम गद्दी, कार्यक्रम पदाधिकारी, आफताबआलम गद्दी,उर्दू अनुवादक,कलीमुल्लाह आजमी गद्दी,डॉक्टर तारिक अनवर गद्दी,डॉक्टर अमानुल्लाह गद्दी,डॉक्टर बेगम रूबी,डॉक्टर शबनम, सुलेमान डॉ नजमा खातून,शाजिया नसरीन,मोहम्मद कामरान गद्दी,मोहम्मद फरानेआलम गद्दी,मोहम्मद अली गद्दी, अरशद अंजुम गद्दी,मुर्तजा गद्दी,शाहनवाज,इब्राहिम, मुखिया,इस्लाम गद्दी,सरपंच, बीडीसी इमरान गद्दी,आदि को गद्दी समाज के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जहांगीर गद्दी,उस्मान गद्दी, इब्राहिम गद्दी,निजामुद्दीन गद्दी, अबरार गद्दी,अब्दुल्लाह गद्दी खालिद उमर गद्दी,डॉक्टर विनोद गद्दी,अब्दुल्लाह गद्दी, मौज गद्दी आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Karunakar Ram Tripathi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap