ग्रामीण विकास मंत्री,श्रवण कुमार ने किया विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री, श्रवण कुमार का चंपारण की धरती पर विभागीय समीक्षा हेतु पद्दार्पण हुआ। इनकी अध्यक्षता में,समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई,इसमें ग्रामीण विकास से संबंधित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, आवास योजना,जल जीवन हरियाली योजना,जीविका, आधारभूत संरचना एवं प्रशासनिक ढांचाआदि की समीक्षा की गई।जिला उप विकास आयुक्त,अनिल कुमार ने संवाददाता को बताया कि सभी योजनाओं से संबंधित अध्ययन,प्रगति प्रतिवेदन के साथ सभीअधिकारी बैठक में उपस्थित रहे।विभागीय जिन अधिकारियों को बैठक में शामिल हुए,उनमें जिला के एसडीएम,एडीएम,सिविल सर्जन,नगरआयुक्त,नगर निगम,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला कृषि पदाधिकारी,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,भवन निर्माण के कार्यपालकअभियंता, विद्युतआपूर्ति प्रमंडल बेतिया व बगहा के कार्यपालक अभियंता,पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता,सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता शामिल रहें।