कोरोना महामारी का दौर पुनःआने की सूचना,सरकारी एडवाइजरी जारी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
देश में पुनःकोरोना महामारी की भनक मिलने लगी है,इस बीमारी के फैलने की सूचना विभिन्न राज्यों से मिल रही है। कोरोना का दौर देश में एक बार फिर लौट रहा है। पिछले 24 घंटे में बढ़ते केस ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। इसी बीच दो राज्यों में इसकी तेज रफ्तार देख मास्क पहनने की सलाह दी गई है।सरकारी गाइडलाइन,एडवाइजरी जारी कर दिया गया है।संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,पिछले 24 घंटे में आए 335 नए केस में से पांच की मौत होने की सूचना सरकार ने दी है।इससे चेतावनी पूर्वक रहने की सलाह दी गई है। सरकार ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी कर लोगों से सोशल डिस्टेंस बना कर रहना,मास्क का उपयोग करने के साथ ही मुंह हाथ साबुन से हमेशा धोने की भी हिदायत दी गई है।