विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम हुआ आयोजित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
देश की अग्रणी मानवाधिकार संस्था लोक स्वातंत्र्य संगठन के द्वारा बैरिया प्रखंड के मझरिया स्थित रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर में एक सेमिनार काआयोजन किया गया।मानवाधिकार संरक्षण में शिक्षा के अधिकार की भूमिका के विषय पर,इस कार्यक्रम की अध्यक्षता,पीयूसीएल के जिलाध्यक्ष,प्रो. (डॉ.)आर.के. चौधरी ने की।प्रो.चौधरी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि शिक्षा एवं शिक्षा का अधिकार सभी अधिकारों की कुंजी है।जागरूकता के लिए विद्यालय और विद्यार्थी इसके महत्वपूर्ण और प्रभावपूर्ण हितधारक हैं।मुख्य वक्ता, पीयूसीएल के प्रदेश सचिव,डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि इस वर्ष का थीम है- सभी के लिए स्वतंत्रता,समानता और न्याय।सामाजिक,आर्थिक, राजनीतिक व अन्य सभी क्षेत्रों में स्वतंत्रता,समानता,न्याय देखने को मिलता है,,इसके लिए शिक्षा,जानकारी, जागरूकता तीनों जरूरी है। संचालन,जिला सचिव,रमेश कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन, कोषाध्यक्ष,राधाकांत देवनाथ ने किया।कार्यक्रम को राज्य परिषद के सदस्य,मदन बनिक, सदस्य पंकज,अधिवक्ता सुरेश प्रसाद वर्मा,पवन कुमार,बसंत कुमार आदि ने संबोधित किया।