कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सोपा ज्ञापन।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा डी0ए0पी0 खाद की कमी के चलते डी0ए0पी0 खाद के दामो मे सरकार द्वारा की गई वृद्धि को लेकर जिला मुख्यालयो पर प्रदेश व्यापी विरोध के अंतर्गत आज शहर कांग्रेस कमेटी कानपुर उत्तर ने अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी के नेतृत्व मे प्रदर्शन करते हुये उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित तत्सम्बन्धी ज्ञापन कचहरी स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी कानपुर नगर की अनुपस्थिति मे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश ने प्राप्त किया।
प्रदेश का अन्नदाता किसान जहां महंगाई के रहते उनके सामने कई प्रकार की दिक्कते व दुश्वारियां व्याप्त है वहीं सरकार द्वारा डी0ए0पी0 की खाद की कमी और ऊपर से की गई मूल्य वृद्धि ने उनकी समस्याओं मे आग मे घी का काम ही नही किया बल्कि उनके लिए अभिशाप का भी सबब बन गया है। ऐसे मे कांग्रेस जन अन्नदाता किसानो की परेशानियों को मूंक दर्शक बनकर नही बैठेगे बल्कि किसानो की दिक्कतो के निराकरण के लिए उनके सारथी बनकर कन्धे से कन्धा मिलाकर सरकार की डी0ए0पी0 खाद पर बढाई गई मूल्य वृद्धि के खिलाफ संघर्ष का रास्ता अपनाने के लिए पीछे नही रहेगे।
ज्ञापन मे राज्यपाल से अनुरोध किया गया है कि निरीह किसानो के दुख दर्द को संज्ञान मे लेते हुये फौरी तौर पर डी0ए0पी0 खाद पर बढ़ाई गई मूल्य वृद्धि को अविलम्ब वापस लेने के लिए अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर अन्नदाता किसानो को राहत प्रदान करने हेतु निर्देश देने का कष्ट करें।
ज्ञापन देने वालो मे प्रमुख रुप से सर्वश्री संजीव दरियाबादी प्रदेश उपाध्यक्ष/ पूर्व विधायक, पवन गुप्ता, शंकर दत्त मिश्रा ,दिलीप शुक्ला, साजिद सर, पदम मोहन मिश्रा, लल्लन अवस्थी, शकील मंसूरी, अफजाल अहमद ,राजेश गौतम, लकी सिंह, मेराज, रामजी दुबे एडवोकेट, सुशील तिवारी, आसिफ इकबाल, संजय शाह, गणेश चौधरी, जितेंद्र ब्रह्म,मोहम्मद अतहर , अनस रहमान आदि शामिल थे।