घर के दामाद का पेड़ से लटका मिला शव,केस दर्ज।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय लालसरैया पंचायत के वार्ड 1धांगड़टोली में एक 25 वर्षीय मजदूर,अर्जुन मांझी का शव घर के आंगन में लगे अमरूद के पेड़ से लटकता मिला।हल्का चौकीदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा,साथ ही चचेरे भाई के आवेदन पर यूडी केस दर्ज किया।मृत युवक अर्जुन मांझी बिगत पांच वर्षों से अपने ससुराल लालसरैया के धांगड़ टोली वार्ड 1 में रहकर मजदूरी कर जीविकोपार्जन करता था।मूल रूप से पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी मुफसिल के रूप भरवलिया गावं का ही निवासी था।इसके माता/पिता की पूर्व में ही मर चुके हैं।सुबह उसकी लाश पेड़ से लटकता मिला। थाना प्रभारी ने संवाददाता को बताया कि मृतक के चचेरे भाई,गणेश माझी केआवेदन पर पुलिस ने यूडी केस किया है।पुलिस पूछताछ के लिए मृत युवक की पत्नी,पूजा देवी और सास,भागमती देवी को हिरासत में लिया।मृतक के पिता,स्वर्गीय सकल मांझी बताए गए हैं।थाना प्रभारी, अभय कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया,साथ ही वस्तु स्थिति की जानकारी ली।