Tranding
Mon, 07 Jul 2025 01:46 PM

मुस्लिम युवक ने छठ पर्व में अर्घ्य देने के लिए तालाब खोदवाने हेतु भूमि की दान।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार।

एक मुस्लिम समाज सेवी युवक,जुबेर खान उर्फ मुन्ना खान ने बावली छठ घाट के लिए तालाब खोदवाने हेतु अपनी निजी जमीन में से 3.50 कट्ठा भूमि हिंदू समुदाय के लोकआस्था का महापर्व छठ में संध्या व प्रातःकाल में अर्घ्य देने के लिए दान कर दी है,इसके अलावा इस तालाब के खुदवान में भी सहायता देने की घोषणा की है,इस मुस्लिम युवक ने ऐसा करके गंगा जमुनी तहजीब की एक अद्भुत मिसाल पेश की है,इसके होने से पूरे ग्रामीण क्षेत्र के हिंदू समुदाय में खुशी का माहौल है।स्थानीय हिंदू समुदाय के लोगों ने इस मुस्लिम समाज के समाजसेवी युवक,जुबेर खान उर्फ मुन्ना खान को इस कार्य के लिए बहुत सारी बधाइयां शुभकामनाएं दी हैं। इन लोगों का कहना है कि बावली छठ घाट में छठ पर्व के अवसर पर दोनों समय अर्घ्य देने में लोगों को गंदा पानी में खड़ा होकर अर्घ्य देने का काम किया जाता था,साथ ही इस गंदा,बदबूदार, कीचड़युक्त पानी में मजबूरी में अर्घ्य देना पड़ता था,जिससे यहां के लोगों को इस पर्व को मनाने में काफी दुःख के साथ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था,क्योंकि इस स्थान पर पूरे गांव का गंदा पानी इसमें जाकर गिरता था,अभी भी गिरता है,जिससे काफी बदबू हुआ करता था, हिंदू समुदाय के लोगों को इस महान पर्व के अवसर पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था,इसी मजबूरी को देखते हुए,इस समाजसेवी मुस्लिम युवक ने इस ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इससे मुक्ति दिलाने हेतु अपने निजी जमीन में से 3.50 कट्ठा जमीन इसके लिए दान कर दी है। इस् तरह के ऐतिहासिक कदम उठाने पर पूरे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है, हर्ष व्यक्त करने वालों में,कमलेश शाह, मुकेश चौरसिया,अजय सिंह, लालबाबू पटेल,ललन बैठा, जयप्रकाश साह,मोहन सिंह, सोहन कुशवाहा,अनिल कुमार, धुरूप साह,रामदेव शर्मा, इत्यादि सैकड़ो ग्रामीण में खुशी का माहौल है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
52

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap