जिला ने नकारा मोदी का झूटा विकास योजनाओं का पुलिंदा, हज़ारों कुर्सी रह गई ख़ाली, जुमलों की हुई बौछार।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला में मोदी का आगमन पर कई लखोलाख खर्च हुए, मगर नतीजा हुआ शुन्न्य,हज़ारों व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, शहर को पूर्ण रूप से हाई जैक कर लिया गया,शहर में बाहरी प्रवेश बंद रहा,चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती से लोग परेशान रहे।आज पहली बार बेतिया की जनता त्राहिमाम और कराह उठी।मोदी सरकार केआने पर केवल जुमलों की बरसात करके चले गये।सरकार ने बिहार को एक लाख करोड़ की राशि नहीं दी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा भी नहीं दिया,युवाओं को कोई नौकरी का वादा नहीं किया।प्रधानमंत्री के इस जिलाआगमन पर जो कुछ मिलना चाहिए था वह नहीं मिला,नहीं मिलने वाला भी नजर आ रहा है।नवयुवक बेरोज़गारी का रोना रो रहें हैं,महंगाई चरम सीमा पर है, पेट्रोलियम पदार्थों की दाम निनंतर बढ़ रहे हैं,मोदी सरकार केवल ढफली बजा रही है, मुफ़्तअनाज बाँटने का ढिंढोरा पीटा जा रहा है,केवल जुमले बाजी की बौछार की गई। जिलावासियों के लिएआज का दिन बेकार साबित हो गया।