Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:40 AM

जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में कांटी प्रखण्ड के कोल्हुआ पंचायत में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ब्यूरो चीफ अंजुम शहाब की रिपोर्ट ।मुज़फ्फरपुर बिहार।

 सरकार की सभी कल्याणकारी एवं लाभकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुॅच पाये इस दिशा में यह जन संवाद कार्यक्रम काफी उल्लेखनिय साबित हो रही है। कई वर्ग और व्यक्ति समूह ऐसे हैं, जो मुख्यालय तक नहीं पहुॅच पाते है, उसके लिए जन संवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी तक डोर टू डोर जाकर उस मोहल्ला, टोला, पंचायत में शिविर लगाकर उनके समस्याओं का निराकरण और उन्हें मिलने वाली लाभकारी योजनाओं तक पहुॅंच बनाने की यह अनूठा प्रयास है। जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जन संवाद कार्यक्रम एकपक्षीय नहीं है, सरकार की तमाम योजनाओं को आपसे रूबरू कराना चाहते हैं। साथ ही साथ आपका सुझाव भी आमंत्रित है। उन्होंने लोगो को सक्रिय भागीदारी और सक्रिय उपस्थिति पर सबको शुभकामनाएं और बधाई दी।पंचायत ,प्रखंड एवम जिला स्तर पर जो भी प्रशासनिक एजेंसियां कार्यशील है वे आपके कल्याण और सुविधा के निमित है ।उक्त तीनों स्तर पर आपकी पहुंच सुलभ और सहज है। आपके तरफ से सभी शिकायते सुझाव और आवेदन पर 15 दिनों के भीतर कार्रवाई कर इसे निष्पादित कर दिया जाएगा। राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं अन्य पंचायत स्तरीय कर्मचारी अधिकारी आपके लिए है, आप उनसे तमाम सूचनाएं एवं जानकारी प्राप्त करें। यहां लगाये गये सभी विभागों के स्टाॅल में जाकर अपनी लाभकारी एवं कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें। यह समाज के सभी व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुॅचाने का अनूठा पहल है। कार्यक्रम स्थल पर सभी विभागों द्वारा स्टाॅल लगाया गया था, जिनमें वे अपने-अपने सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी लोगों को दे रहे थे। स्वास्थ्य आवास, योजना, सड़क, विद्युत, शिक्षा, पेंशन योजना, उत्पाद, मत्स्य कल्याण, ग्रामीण कार्य विभाग, सहकारिता, बैंकिंग महिला सुरक्षा आदि में मुख्य रूप से अपना स्टाॅल लगाया था। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी, प्रणव कुमार, डी.डी.सी. आशुतोष द्विवेदी, वरीय पुलिस अधीक्षक, sdo पश्चमी आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे*

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap