धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव।
हाजीपुर (वैशाली) सूरलय मंच,सरगम कलाकृति एवं सामाजिक केंद्र द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन मंगल तलब स्थित पाटलिपुत्र परिषद प्रांगण में धूमधाम से किया गया।जिसका उद्घाटन कला संस्कृति पुरुष वरिष्ठ पत्रकार विश्वमोहन चौधरी संत ने दीप प्रज्वलित कर किया।उनके साथ अन्य अतिथि में संजय अलबेला,आदित्य कुमार,विनोद पंडित प्रमुख थे।संस्था के अध्यक्ष सुधीर कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया एवं पूरे मंच का संचालन गायक मुकेश सिंहा ने बखूबी किया।इस आयोजन में रेखा कुमारी,सनी कुमार,चंद्र पूर्णिमा,बिंदु देवी प्रमुख थी।इस सावन महोत्सव पर रंग-बिरंगे परिधानों में और खास करके हरियाली स्वरूप साड़ी पहन के लोगों ने क्विज प्रतियोगिता का आनंद भी लिया।जिसके मरियम एवं निधि ने बाजी मारी।ढेर सारे कार्यक्रम में कई गीत, संगीत पर नृत्य करके उपस्थित दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।भाग लेने वालों में सृष्टि संगीत अलीजा वानों,चंद्र पूर्णिमा,विनोद पंडित, उमेश कुमार,सोनम कुमारी,अहाना साह,खुशी कुमारी,प्रिया कुमारी, रिया,मनाली, निधि कुमारी,सलोनी, पायल वैष्णवी ऐश्वर्या वैष्णवी मानसी, रिचा,दिव्या,मीनाक्षी प्रमुख थी।इसके अलावा विद्या वर्मा को विशेष पुरस्कार उसके गायन एवं वादन के लिए दिया गया।सभी प्रतिभागी को प्रमाण पत्र सचिव राम जानकी प्रगति संस्थान द्वारा दिया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ कलाकार आलोक चोपड़ा ने किया।