Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:17 AM
अपराध / Oct 26, 2023

भूमि विवाद में ही पिता ने अपने पुत्र को गोली मार मौत के घाट उतारा।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

इस कलयुगी युग में बहुत कुछ ऐसे सुनने और देखने को मिल रहा है,जिस पर भरोसा करना आश्चर्जनक लग रहा है, मगर सही घटना हो जा रही है।इसी क्रम में श्रीनगर थाना क्षेत्र के उतरी पटजीरवा पंचायत के वार्ड नंबर 10 में एक पिता, मंसूर आलम अंसारी ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही 22 वर्षीय पुत्र,महबूब आलम अंसारी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया,और घटनास्थल पर से फरार हो गया। घरेलू विभाग मात्र 10 बड़ा बड़ा 10अदद बोर धान रखने के लिए हुआ है। घटना के बाद भगदड़ मच गई, ग्रामीणों में मातमी सन्नाटा छा गया,साथ ही सनसनी फैल गई है,परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है,मृतक की पत्नी शबाना बेगम ने बताया कि थोड़ी सी भी बात को लेकर पिता ने पुत्र को गोली मार कर हत्या कर दी।पुलिस घटना स्तर पर पहुंचकर वस्तु स्थिति की जांच में जुट गई है। पुलिस घटनास्थल पर से मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेज दिया है,साथ ही जांच में जुड़ गई है।

Karunakar Ram Tripathi
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap