अधिवक्ताओ और न्यायिक अधिकारियो के सामंजस्य से वादकारियों को मिलेगा त्वरित न्याय - न्यायमूर्ति सिद्धार्थ
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
न्यायिक क्षेत्र के प्रशासनिक न्यायाधीश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ जी द्वारा लायर्स एसोसिएशन में संस्था महामंत्री शरद शुक्ला द्वारा अपने बाबा की स्मृति में कराए जा रहे वातानुकूलित कीड़ा कक्ष के जीर्णोधार व अजय सिंह द्वारा निर्मित कराए जा रहे सभागार के निर्माण का शिलान्यास एवं वरिष्ठ अधिवक्तओ के चित्रों का अनावरण करते हुए कहा कि अधिवक्ता और न्यायिक अधिकारी एक दूसरे के पूरक है अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों के सामंजस्य से वादकारियों को त्वरित न्याय मिले इसलिए दोनों को मिलकर वादकारियों के हित में काम करना चाहिए।
लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पं० रवीन्द्र शर्मा ने प्रशासनिक न्यायाधीश को न्यायालयों में अधिवक्ताओं की बैठने की समुचित व्यवस्था कराये जाने के साथ अन्य समस्याओं से अवगत कराते हुए वादकारियों के हित में बिल्हौर एवं घाटमपुर की पत्रावलियों की नगर वापसी कराने से अवगत करते हुए कहा कि प्रदेश शासन के न्याय विभाग द्वारा महानिबंधक उच्च न्यायालय को पत्र भेजे जाने के बावजूद अभी तक दोनों तहसीलों की पत्रावलियां कानपुर नहीं आई। इस पर ध्यान दें और तहसीलों की पत्रावलियां नगर भिजवाए ।
विशिष्ट अतिथि जनपद न्यायाधीश प्रदीप कुमार सिंह सहित न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहेकार्यक्रम की अध्यक्षता लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष पंडित रवीन्द शर्मा संचालन महामंत्री शरद शुक्ला ने कियाइस अवसर पर प्रमोद द्विवेदी आदित्य सिंह अध्यक्ष /महामंत्री बार एसोसिएशन यादव बृज नारायण निषाद पवन अवस्थी अनुराग यादव वंदना सोलंकी अविनाश कुशवाहा पंकज गुप्ता आदि रहे!